अक्स न्यूज लाइन धर्मशाला, 22 सितम्बर:
सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल सिद्वपुर संतोष कुमार ने सूचित किया है कि विद्युत लाइनों के उचित रखरखाव हेतु 24 सितम्बर 2025 को सुबह 09ः30 बजे से कार्य समाप्ति तक 11 केवी खडनियारा फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों थात्रि, जूल, खडोता, पटोला, तरापडा, ठेड, टिल्लू, खनीआरा बाजार, नड्ड़ी, सोकनी-दा-कोट आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति पूर्णतः बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने या अन्य आकस्मिक आपदा की स्थिति में यह कार्य स्थगित या आंशिक रूप से किया जा सकता है।