12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में बेटियों का दबदबा ....... टॉप टेन में 111 में से 90 छात्राएं ....

12वीं कक्षा  के  परीक्षा परिणाम में बेटियों का दबदबा ....... टॉप टेन में 111 में से 90 छात्राएं ....

 अक्स न्यूज लाइन -- धर्मशाला , 20 मई -  2023
हिमाचल प्रदेश की बेटियों ने एक बार फिर से 12वीं कक्षा की परीक्षा में डंका बजा दिया है।  आज हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया , जिसमें प्रदेश की बेटियों ने बाजी मारी। ऊना के घनारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के साइंस संकाय में ओजस्विनी उपमन्यु ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। 
 ओजस्विनी ने 500 में से 493 अंक (98.6 प्रतिशत) हासिल किए हैं। कॉमर्स संकाय में सिरमौर जिले के सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराहन की छात्रा वृंदा ठाकुर ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। वृंदा ने 500 में से 492 अंक (98.4 प्रतिशत) हासिल किए हैं। आर्ट्स संकाय में प्रदेशभर में पहले स्थान पर चार विद्यार्थी रहे हैं। चारों ने 500 में से 487 अंक (97.4 प्रतिशत) हासिल किए हैं। 
 डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऊना की छात्रा तरनिजा शर्मा , रूट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल करसोग की छात्रा दिव्य ज्योति , सीनियर सेकेंडरी स्कूल पोर्टमोर शिमला की छात्रा नूपुर कैथ और सिरमौर जिले के सीनियर सेकेंडरी स्कूल जरवा जुनैली के छात्र ज्येश प्रदेश भर में पहले स्थान पर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया। परिणाम 79.4 प्रतिशत रहा है। 
 105369 विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा की परीक्षा दी थी। 83418 विद्यार्थी परीक्षा में पास हुए हैं। 13335 विद्यार्थियों की कंपार्टमेंट आई है। 8139 विद्यार्थी परीक्षा में फेल हुए हैं। वर्ष 2022 में 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 93.90 प्रतिशत रहा था। सचिव डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर परिणाम चेक कर सकते हैं।