ऑन खादरी पाठशाला का औच्चक निरीक्षण किया: शिक्षा उपनिदेशक ने मैदान में खड़े घास को काटने के दिये आदेश...

ऑन खादरी पाठशाला का औच्चक निरीक्षण किया: शिक्षा उपनिदेशक ने मैदान में खड़े घास को काटने के दिये आदेश...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 13 अगस्त :

जिला सिरमौर में अवकाश के उपरांत बुधवार को शिक्षा उपनिदेशक राजीव ठाकुर ने   राजकीय प्राथमिक पाठशाला ऑन खादरी शिक्षा खंड नाहन में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान  बच्चों की उपस्थिति को जांचा गया एवं पाया गया कि 13 विद्यार्थियों में से 10 विद्यार्थी आज पाठशाला में उपस्थित है। शेष 3  विद्यार्थी स्कुल नही आये। उधर स्कुल के मैदान में खड़े घास को काटने के आदेश भी उपनिदेशक ने दिये।

शिक्षा उपनिदेशक  राजीव ठाकुर ने बताया कि  पाठशाला की शौचालय व्यवस्था को भी जांचा गया। पाठशाला में पीएम पोषण योजना के अंतर्गत बनाए जाने वाले भोजन के रसोई घर को भी जांचा गया एवं वहां पर साफ सफाई दुरुस्त पाई गई है ।

शिक्षा उपनिदेशक  ने बताया कि मैदान में बरसात के कारण घास हो गया है इसके निर्देश अध्यापक को दिए गए हैं कि वह उसे घास को तुरंत प्रभाव से वहां से उसके नष्ट करवा दें ।पानी की व्यवस्था भी जांची गई एवं पाया गया कि पीने का जो पानी है वह बच्चों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराया जा रहा है। 

वही यह भी जांचा गया की अवकाश के दौरान बच्चों को जो गृह कार्य करने के लिए दिया गया था क्या वह कार्य बच्चों ने पूरा किया है या नहीं। बच्चों से वार्तालाप भी की गई एवं बच्चों से सामान्य ज्ञान के प्रश्न भी पूछे गए। साथ ही अध्यापक ने बताया कि आज भारत नशा निवारण अभियान के अंतर्गत सभी बच्चों को एवं कार्यालय में उपस्थित अन्य सभी कर्मचारियों को नशा विरोधी शपथ भी दिलाई गई है।