नाहन:ऊषा सांस ऑटो ने 20 डेक्स दिए, बनकला जमा दो स्कुल में..
अक्स न्यूज लाइन नाहन 27 दिसम्बर :
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनकला में शुक्रवार को उषा सांस ऑटो कॉम्पोनेंट्स के प्रबंध निदेशक राजीव वर्मा के द्वारा बच्चों के लिए 20 डेस्क दिए गए ताकि वह बिना किसी कठिनाई के अपनी पढ़ाई जारी रख सके
राजीव वर्मा ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन की ओर से उन्हें जानकारी दी गई थी कि विद्यालय में बच्चों के बैठने के लिए डेस्क की आवश्यकता है विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रीति तंवर ने आभार एवं धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा की राजीव वर्मा इसी विद्यालय से निकले हुए स्कूल के मोती है और विद्यालय के लिए हमेशा इनका योगदान प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रहता है
इस मौके पर विद्यालय उप प्रधानाचार्य नवनीत वर्मा , विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ऋषि पाल शर्मा कार्यालय अधीक्षक मैडम सूरतों तोमर,अमित ,शशि व विद्यालय का समस्त स्टाफ भी मौजूद रहा




