ऐतिहासिक चौगान नाहन में रावण दहन.... हजारों की संख्या में उमड़े शहरवासी

ऐतिहासिक चौगान  नाहन में रावण दहन....   हजारों की संख्या में उमड़े शहरवासी

अक्स न्यूज   लाइन ..नाहन, 24 अक्तूबर  
 

दशहरा पर्व आज नाहन के ऐतिहासिक चौगान  में धूमधाम के साथ मनाया गया । इस मौके पर 40 फीट ऊंचा रावण का पुतला व 35-35 फीट ऊंचे कुंभकरण व मेघनाथ के पुतले दहन किए गए । आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की ।

 इस मौके पर भाजपा के प्रदेश के अध्यक्ष डॉ राजीव बिन्दल भी विशेष तौर पर कार्यक्रम में मौजूद रहे। सर्वप्रथम विधायक अजय सोलंकी ने कुंभकरण और फिर मेघनाथ तत्पश्चात रावण के पुतले दहन किए । इसके पश्चात नगर परिषद द्वारा यहां आकर्षित आतिशबाजी भी चलाई गई जो लोगों के मुख्य आकर्षण का केंद्र रही ।

मीडिया से रूबरू हुए  विधायक अजय सोलंकी ने बताया कि नाहन एक ऐसा शहर है जहां सभी त्योहार सभी धर्म के लोग एकजुटता व आपसी प्रेम भाव के साथ मनाते हैं उन्होंने कहा कि नाहन में  रावण कुंभकरण मेघनाथ के पुतले जहां मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोगों ने बनाए तो वही यहां सभी धर्म के लोगों ने आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते ही।

उन्होंने कहा कि वह कामना करते हैं कि यह प्यार यहां हमेशा बना रहे और इसी तरह नाहन शहर विकास की राह पर आगे बढ़े और आपसी भाईचारा कायम रहे ।