ए वी एन मोनाल इको क्लब ने नौणी के बाग में की जल बावड़ी की साफ सफ ाई
नाहन, 4 जुलाई : स्थानीय ए.वी.एन सीनियर सैकैंडरी स्कूल के मोनाल इको क्लब से जुडे लगभग 140 विद्यार्थियों ने नाहन के समीप नौणी के बाग में एक दिवसीय स्वछता अभियान चलाया। इस अभियान में यहां एक प्राचीन बड़ी बावड़ी की साफ सफ ाई और रंग रोगन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य के.के. चन्दोला के बताया कि विद्यालय में प्रकृति संरक्षण की सीख देने के लिए गठित मोनाल इको क्लब ने आज स्वच्छ भारत अभियान के तहत यह सफ ाई अभियान चलाया। चन्दोला के अनुसार मोनाल क्लब से जुडे विद्यार्थी पिछले 20 वर्षों से यहां इस जल बावड़ी की साफ सफ ाई करते आ रहे हैं। इसी क्रम में आज फि र विद्यार्थियों को पर्यावरण से जुडऩे की सीख देने के लिए यह शिविर लगाया गया।
विद्यार्थियो की संवोधित करते हुए विद्यालय के चन्दोला ने सभी विद्यार्थियों से अपने जल जंगल और ज़मीन के प्रति एक सकारात्मक दृष्टिकोंण अपनाने का आहवान किया। क्लब के प्रभारी अध्यापक डॉ श्रीकांत, सह प्रभारियों राजेश कुमार, मंजीत परमार, सपना के नेतृत्व में 140 विद्यार्थियों ने यह स्वछता अभियान चलाया। आज अभियान में सिद्धार्थ,ध्रुव, अनुज कांत,कंगना,अंजली अनिका ,परिधि, सार्थक आदित्य ,सूरज ,अनुभव, देवांश,अक्षिता,सिमरन ,ख़ुशी,आँचल विद्यार्थियों ने भाग लिया।