एस एफ आई के 12 नेताओं के निष्कासन पर उपायुक्त कार्यालय प्रदर्शन किया।
अक्स न्यूज लाइन .. शिमला, 05 दिसम्बर
विश्वविद्यालय एस एफ आई इकाई ने विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा किये गए अवैध रूप से एस एफ आई के 12 छात्रो के निष्कासन के खिलाफ उपायुक्त कार्यलय के बहार धरना प्रदर्शन किया और सह उपायुक्त को ज्ञापन सौपा।
इस प्रदर्शन में बात रखते हुए विश्वविद्यालय कैंपस सचिव सन्नी सेक्टा ने कहा की जब से देश और हिमाचल प्रदेश के अंदर एस एफ आई का निर्माण हुआ है उस समय से लेकर एस एफ आई जनवादी, प्रगतिशील और धर्मनिरपेक्ष शिक्षा व्यवस्था को हासिल करने के लिए काम कर रही है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अंदर भी 1978-79 से विश्वविद्यालय में लोकतांत्रिक माहौल को बनाते हुए छात्रों के मुद्दों को उठाने का लगातार काम कर रही है।
जब भी विश्वविद्यालय के अंदर एस एफ आई ने प्रशासन और प्रदेश सरकारों के खिलाफ लगातार आंदोलन तैयार करने की कोशिश की है और उन पर दबाव बनाने की कोशिश की है उस समय सरकारों और प्रशासन ने छात्रों की एकता को तोड़ने का लगातार काम किया है। इस धरना प्रदर्शन में आगे बात रखते हुए उन्होंने कहा कि आज जब एस एफ आई कैंपस के अंदर पिछली भाजपा सरकार द्वारा और पूर्व कुलपती सिकंदर कुमार के द्वारा विश्वविद्यालय में जो धांधलिया की है उसके खिलाफ लगातार आंदोलन कर रही है।
परंतु जब सत्ता के अंदर कांग्रेस की सरकार नहीं थी उन्होंने सत्ता में आने से पहले यह वादा किया था कि विश्वविद्यालय के अंदर जो भ्रष्टाचार हुआ है उसके खिलाफ करवाई करेगी। सत्ता में आने के बाद कांग्रेस सरकार ने अभी तक किसी भी तरह से विश्वविद्यालय के अंदर हुई धांधलियों के खिलाफ किसी भी तरह का कम नहीं उठाया है।