अक्स न्यूज लाइन शिमला 25 सितंबर :
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समय-समय पर छात्र व सामाजिक मुद्दों पर अपनी बातों को रखता आया है इसी के निमित्त अगर शिमला की बात करें तो लगभग एक महीने से ही संजौली महाविद्यालय में एसएफआई के कार्यकर्ताओं के द्वारा लगातार वहां पर अध्यापकों के साथ बदसलूकी वह शिक्षा के माहौल को खराब करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है |
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिमला के महानगर मंत्री अंकुश ने बयान जारी करते हुए कहा है की संजौली महाविद्यालय में एसएफआई के कुछ शरारती तत्वों द्वारा महाविद्यालय का माहौल खराब करने का प्रयास लगातार एक माह सेबकिया जा रहा है इससे महाविद्यालय में अनुशासन और दूर-दूर से आए छात्रों की पढ़ाई का माहौल भी खराब हो रहा है|
इतना ही नहीं बल्कि कुछ बाहरी शरारती तत्वों द्वारा भी महाविद्यालय में आकर कॉलेज के प्रोफेसर के साथ बत्तमीजी व गेट पर खड़े कॉलेज स्टाफ के साथ हाथापाई करते है और बिना आज्ञा के अंदर जाते हैं।
महाविद्यालय में ऐसा बार-बार एसएफआई द्वारा किया जा रहा है जिससे विघार्थियों की पढ़ाई व महाविद्यालय की अनुशासन व्यवस्था बार - बार बिगड़ रही हैं । परिषद महाविद्यालय व पुलिस प्रशासन से अनुरोध करती है की इस सभी शरारती तत्वों के खिलाफ जल्द ही कोई कार्यवाही की जाए ताकि महाविद्यालय फिर से सुचारू रूप से चल सके।
इस विचार के द्वारा विद्यार्थी व प्रशासन सभी परेशान है, एक ऐसा विचार जो महाविद्यालय के माहौल को बार - बार खराब कर रहा हैं उन्हें महाविद्यालय से जल्द से जल्द बैन कर दिया जाए। ताकि आने वाले समय में हिमाचल से दूर दराज क्षेत्र से आने वाले छात्र महाविद्यालय में सुरक्षित महसूस करे और अपनी पढ़ाई को पूर्ण कर अपने सपनो की ओर अग्रसर हो सके |