हरिपुर धार में 1.516 किलोग्राम चरस पकड़ी , एसआईयू टीम ने आरोपी धरा

हरिपुर धार में 1.516 किलोग्राम चरस पकड़ी , एसआईयू टीम ने आरोपी धरा

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 12 फरवरी :  

जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर रेणुका ब्लॉक में हरिपुर धार सड़क मार्ग पर हैलीपेड के नजदीक एक 46 वर्षीय व्यक्ति के कब्जे से 1.516 किलोग्राम चरस पकड़ी है।

जिले के एएसपी योगेश रोल्टा ने बताया कि आरोपी लायक राम उर्फ नरिया पुत्र देई राम निवासी गांव छंजा तहसील कुपवी जिला शिमला के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है।