अक्स न्यूज लाइन नाहन 16 अक्टूबर :
स्थानीय ए वी एन सीनियर सैकैंडरी स्कूल नाहन के विद्यार्थियों ने आज शहरभर में नशे के खिलाफ एक जनजागरुकता अभियान चलाकर लोगों को जागृत किया ,
विद्यालय के प्रधानाचार्य के के चन्दोला के अनुसार आज विद्यालय के कक्षा छठी से लेकर जमा दो के बच्चों ने समाज में नशे की बढ़ती प्रवृति के प्रति शहर भर में एक जागरूकता रैली निकाली और लोगों को इस सामाजिक बीमारी के समूल विनाश के लिए आगे आने का आह्वान किया , लगभग 700 विद्यार्थियों ने विद्यालय से प्रारम्भ होकर लाइब्रेरी ,चौगान ,दिल्ली गेट ,बड़ा चौक , गुन्नु घाट ,लखदाता पीर और मालरोड़ होते हुए यह विशाल रैली विद्यालय में सम्पन हुई ,
इस रैली की शुरुवात विद्यालय से प्रधानाचार्य द्वारा तिरंगा देकर की गई ,विद्यार्थियों को सम्बोधन करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि नशा जहां एक ओर शरीर का नुक़सान करता है वही परिवार समाज और राष्ट्र की प्रगति पर विराम लगाता है वहीं आर्थिक नुक़सान का सबसे बड़ा कारक है ,इसलिये हम सभी का यह कर्तव्य है कि हम इस सामाजिक अभिशाप के उन्मूलन में अपना हर संभव योगदान प्रदान करें ,इस जनजागरुकता रैली में विद्यालय के सभी अध्यापक भी शामिल हुए .