एनएफएसए लाभार्थियों को 01 जनवरी, 2024 से अगले पांच वर्षों के लिए मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध

एनएफएसए लाभार्थियों को 01 जनवरी, 2024 से अगले पांच वर्षों के लिए मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध

अक़्स न्यूज लाइन,शिमला--31 दिसंबर
 जिला नियंत्रक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले शिमला पूर्ण चंद ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) लाभार्थियों  जिसमें अंत्योदय अन्न योजना और प्राथमिकता वाले परिवारों के लाभार्थी शामिल हैं, को 01 जनवरी, 2024 से अगले पांच वर्षों के लिए मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में केंद्र सरकार द्वारा आदेश जारी किये गए हैं जिनकी अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए जिला के सभी विभागीय निरीक्षक को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।