धर्मशाला में 12 केंद्रोें पर होगी एचएएस की परीक्षा: एडीसी
उन्होंने कहा कि धर्मशाला में एचएएस परीक्षा के लिए राजकीय महाविद्यालय में दो सेंटर बनाए गए हैं जबकि जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डाइट, आईटीआई दाड़ी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पास्सु, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़ी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खन्यारा, डीएवी पब्लिक स्कूल कोतवाली, सेक्रड हर्ट स्कूल सिद्ववाड़ी, बीएड कालेज, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला धर्मशाला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ब्वायज धर्मशाला में केंद्र निर्धारित किए गए हैं इन केंद्रों में 2855 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। एडीसी सौरभ जस्सल ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा आरंभ होने से एक घंटे पहले केंद्र में पहुंचना होगा। परीक्षा दस बजे से दो बजे तक आयोजित होगी। उन्होंने कहा कि केंद्र में गैजेट ले जाने पर रोक रहेगी इसके साथ ही सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध किए गए हैं।
टांडा फायरिंग रेंज में एक तथा दो जुलाई को फायरिंग का अभ्यास
धर्मशाला, 29 जून। टांडा फिल्ड फायरिंग रेंज में एक जुलाई से दो जुलाई को सुबह सात बजे से लेकर सांय दस बजे तक फायरिंग की तिथि निर्धारित की गई है। यह जानकारी एसीटूडीसी सुभाष गौतम ने देते हुए कहा कि इस समयावधि के दौरान टांडा फायरिंग रेंज की तरफ से परहेज करें।