अक्स न्यूज लाइन ऊना, 13 अक्तूबर.
उपायुक्त जतिन लाल ने ऊना जिले को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए हर विभाग से जिम्मेदारी निभाने को कहा है। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी विभागों से समन्वय और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें। वे सोमवार को यहां जिला स्तरीय तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में जिले में 9 अक्तूबर से आरंभ 60 दिवसीय 'तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0’ के तहत जागरूकता गतिविधियां की समीक्षा के साथ आगे की रणनीति तय की गई।
उपायुक्त ने कहा कि ऊना जिला प्रशासन का लक्ष्य इस अभियान को एक जन जागरूकता आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाना है, ताकि नई पीढ़ी तंबाकू के दुष्प्रभावों से मुक्त एक स्वस्थ जीवन जी सके।
*सफलता के लिए साझे प्रयास जरूरी*
उपायुक्त ने कहा कि यह केवल स्वास्थ्य विभाग का नहीं, बल्कि पूरे समाज का साझा मिशन है। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस, ग्रामीण विकास, पंचायत, नगर निकाय, आयुष, जनसंपर्क विभाग समेत अन्य विभा और एनजीओ तथा युवा संगठनों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया,ताकि यह मुहिम एक जन आंदोलन का रूप ले।
*युवाओं में जागरूकता पर विशेष फोकस*
उपायुक्त ने कहा कि तंबाकू सेवन असमय मृत्यु और बीमारियों का एक प्रमुख कारण है। इसकी शुरुआत अक्सर कम उम्र में ही हो जाती है, इसलिए युवाओं को जागरूक करना और उन्हें नशे से दूर रखना अभियान का मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने इस पर विशेष फोकस करने को कहा।
उपायुक्त ने शिक्षण संस्थानों को भी पूर्णतः तम्बाकू मुक्त बनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित हो कि शिक्षण संस्थानों के 100 गज के दायरे में तम्बाकू उत्पाद न बिकें। इसके अलावा पंचायतों में ‘तंबाकू मुक्त गांव' बनाने की दिशा में ठोस प्रयास करने को कहा। उन्होंने कहा कि पंचायत घरों और सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता बैनर और सूचना पट्ट लगाए जाएं ताकि संदेश घर-घर तक पहुंचे।
उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मदद से ग्राम स्तर पर जन जागरूकता अभियान को गति देने को कहा। वहीं, पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि सीओटीपीए-2003 और पीईसीए-2019 के तहत प्रवर्तन सुनिश्चित करे।
उन्होंने प्रत्येक मीडिया माध्यम का उपयोग कर तम्बाकू मुक्त समाज के निर्माण के संदेश के प्रचार-प्रसार को और प्रभावी तरीके से आगे बढ़ाने को कहा।