उड़ाई जा रही है अदालत के आदेशों की धज्जियां....... प्रमुख बाजार में दो पहिया वाहनों की आवाजाही जारी

उड़ाई जा रही है अदालत के आदेशों की धज्जियां....... प्रमुख बाजार में दो पहिया वाहनों की आवाजाही जारी

-बड़ा चौक में धड़ल्ले से हो रही है अवैध पार्किंग 
नाहन,16 नंवबर :शहर के प्रमुख बाजार में अदालत के आदेशों की दो पहिया वाहनों की आवाजाही को लेकर सालों पहले जारी आदेशों की रोजाना वाहन चालकों द्वारा धज्जियां उड़ाई जा रही है। अदालत ने बाजार से दो पहिया वाहनों को  निकलने के लिए समय तय कर रखा है। शेष अवधि के लिए प्रतिबंध लगा रखा है आलम यह है कि पीक हॉवर में भी लोग अपने दो पहिया वाहनों को अवैध रूप से यहां के गली नुमा बाजार में लेकर घूमते हैं। ऐसे में पैदल चलने वाले खऱीद दारी को आए लोगों को परेशानी हो रही है। दुकानदार भी प्रतिबंधित समय मे वाहन चलाने में पीछे नहीं है। ज्यादातर दुकानों के सामने दो पहिया वाहन खड़े नजर आते हैं। आरोप है कि बाजार के जिन प्रवेश द्वारों पर पुलिस या होमगार्ड ड्यूटी पर होते हैं तो यहाँ वाहन पार्क करने पर एतराज करते हैं लेकिन बाजार में वाहनो को लेकर जाने वाले लोगों को कभी भी नहीं रोकते। पुलिस के बेरीकेड्स साइड में पड़े है और बाजार में वाहनों की आवाजाही जारी है। 
 लोगों का कहना है कि बाज़ार में पुलिस की रोजाना गश्त नही लगती ऐसे में दो पहिया वाहन धार बेख़ौफ़  बाजार में घूमते है। है। 
- पुलिस के  अदालत के फैसले का अनुरूप बाजार में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले दो पहिया वाहन चालकों पर कारवाई करनी चाहिए । वाहन चालकों को भी चाहिए कि वो अन्य पैदल चलने वाले लोगों के लिए परेशानी न बने। नियमों का पालन करें।  
- आर.के.गौतम, डीसी सिरमौर