सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशनरों को ई-केवाईसी सत्यापन समय पर करवाने का आग्रह

जिला कल्याण अधिकारी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तहत जिला मंडी के 1,37,603 पेंशनरों का ई-केवाईसी ई-कल्याण मोबाइल एप के माध्यम से चल रहा है। यह अभियान जिला, तहसील और पंचायत स्तर पर 3,004 आंगनवाड़ी केन्द्रों में तैनात कार्यकर्ताओं द्वारा संचालित किया जा रहा है।इस सत्यापन में पेंशनरों के आधार कार्ड, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और पूर्ण पता सहित सभी आवश्यक दस्तावेजों की पुष्टि की जा रही है। अब तक 1,05,669 पेंशनरों का सत्यापन सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है।
समीर ने विशेष रूप से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा/परित्यक्ता/एकल नारी पेंशन, दिव्यांग राहत भत्ता, कुष्ठ रोगी भत्ता और ट्रांसजेंडर पेंशन के लाभार्थियों से अनुरोध किया है कि वे अपने स्थानीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ नवीनतम जानकारी का सत्यापन अवश्य कराएं, ताकि उनकी पेंशन समय पर और निर्बाध रूप से वितरित हो सके।