सुरक्षित बैंकिंग और डिजिटल लेन-देन के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया

अक्स न्यूज लाइन मंडी, 20 सितंबर :
शिविर में बैंक प्रबंधक धनेश्वर और सहायक प्रबंधक अनिल धरवाल ने तथा कोटक लाइफ से मयूर ने ग्रामीणों को बचत और ऋण योजनाओं, जीवन बीमा योजनाओं, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई), प्रधानमंत्री युवा जन बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) और अटल पेंशन योजना (एपीवाई) की जानकारी दी। साथ ही डिजिटल बैंकिंग जैसे हिमपैसा एप, सर्वत्र कार्ड सेफ एप और एटीएम के सुरक्षित उपयोग तथा डिजिटल फ्रॉड से बचाव के उपायों पर भी ग्रामीणों को जागरूक किया गया।