एक महीने में ई-केवाईसी करवाएं हमीरपुर के पेयजल कनेक्शनधारक

सहायक अभियंता ने बताया कि प्रदेश सरकार ने विधवा महिलाओं, एकल नारियों, अनाथ और दिव्यांग उपभोक्ताओं को पेयजल निशुल्क उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है। इनके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में सालाना 50 हजार रुपये से कम आय वाले उपभोक्ताओं को आधी दरों पर बिल जारी किए जाएंगे।
सहायक अभियंता ने सभी उपभोक्ताओं से एक माह के भीतर अपनी ई-केवाईसी करवाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि ई-केवाईसी प्रक्रिया के तहत उपभोक्ताओं अपनी-अपनी पंचायतों से संबंधित जरूरी दस्तावेज जल शक्ति विभाग के उपमंडल कार्यालय हमीरपुर में जमा करवाने होंगे।
अधिक जानकारी के लिए विभाग के अधिकारियों या फील्ड कर्मचारियों से संपर्क किया जा सकता है।