अक्स न्यूज लाइन कुल्लू, 20 सितम्बर :
133 इको टास्क फोर्स (ईटीएफ) की बी कंपनी ने आज भरौली पंचायत पदाधिकारियों एवं ग्रामीणों के सहयोग से कुल्लू वन प्रभाग के जोगनिधार क्षेत्र में बड़े स्तर पर सामुदायिक वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की। यह कार्यक्रम यूनिट रेज़िंग डे समारोह के अंतर्गत आयोजित किया गया।
अभियान में लगभग 50 ग्रामीणों एवं ईटीएफ के जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सामूहिक रूप से करीब 800 पौधे रोपे। हिमालयी भू-भाग के अनुकूल पौधों का चयन किया गया, जिससे स्थानीय जैव विविधता को सुदृढ़ करने तथा मृदा संरक्षण पर नियंत्रण पाने में मदद मिलेगी।
कार्यक्रम के दौरान ईटीएफ कर्मियों ने वनीकरण के महत्व पर जागरूकता व्याख्यान भी दिया। इसमें वृक्षारोपण के जलवायु परिवर्तन नियंत्रण, जलस्रोत संरक्षण एवं पर्वतीय समुदायों की आजीविका बनाए रखने में योगदान पर प्रकाश डाला गया। ग्रामीणों ने भी पारंपरिक संरक्षण पद्धतियों पर अपने विचार साझा किए।
एक वरिष्ठ ईटीएफ अधिकारी ने इस अवसर पर कहा, “यह सामूहिक प्रयास हमारी ‘नेशन फर्स्ट’ की प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जो सशस्त्र बलों और स्थानीय पारिस्थितिकी तंत्र के बीच सामंजस्य स्थापित करता है।”
पंचायत प्रतिनिधियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह राज्य सरकार के सतत विकास लक्ष्यों के अनुरूप है और भविष्य की पीढ़ियों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।