बिजली के मीटरों की ईकेवाईसी प्राथमिकता से करवाएं
उन्होंने बताया कि जारी शैडयूल के अनुसार 28 जनवरी को दयोली, सिहड़ा, कुडडी, परोही, बरमाना, कल्लर और धार टटोह तथा 29 जनवरी को नोग, बैरी रजादियां, जबली, छडोल, द्ररोबड, पंजगाई और कोठीपुरा में ईकेवाईसी का कार्य किया जाएगा।
उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि निर्धारित तिथि को विद्युत-अनुभाग कार्यालय-। के सार्वजनिक कार्यालय में उपभोक्ता अपने साथ बिल व आधार कार्ड लेकर आये।
उन्होने बताया कि यदि किसी उपभोक्ता की मृत्यु हो चुकी है तो परिवार से किसी भी एक सदस्य का आधार कार्ड साथ लेकर आये। यदि कोई उपभोक्ता ईकेवाईसी नहीं करवाता है तो भविष्य में मिलने वाले उनके सभी वित्तीय लाभ (सब्सिडी) बंद हो जाएगी, जिसके लिए उपभोक्ता स्वयं जिम्मेवार होगा।