इको टूरिज्म प्रोजेक्ट के तहत...... 500 करोड़ का बजट प्रपोजल........ केंद्र सरकार को प्रेषित | विधायक रवि ठाकुर ...
अक्स न्यूज लाइन -- केलांग 21 मई - 2023
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के मुख्यालय केलांग में परियोजना सलाहकार समिति की समीक्षा बैठक विधायक रवि ठाकुर अध्यक्ष परियोजना सलाहकार समिति जिला लाहौल स्पीति की अध्यक्षता में आयोजित की गई |
परियोजना सलाहकार समिति की बैठक में जनजातीय उपयोजना के तहत जिला के विभिन्न विभागों द्वारा विकासात्मक कार्यों को प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन सुनिश्चित बनाने को लेकर अध्यक्ष परियोजना सलाहकार समिति विधायक रवि ठाकुर ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा की लाहौल व उदयपुर उपमंडल के विकासात्मक कार्यों पर इस वित्तीय वर्ष में 54 करोड 24 लाख की धन राशि व्यय की जा रही है जिससे लाहौल क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित बनाया जा रहा है|
बैठक में उन्होंने विभाग बार विकासात्मक कार्यों की भी समीक्षा की और यह भी कहा कि कठिन भौगोलिक परिस्थितियां होने के कारण विकासात्मक कार्यों में अधिकारी व कर्मचारी व्यक्तिगत रूप से भी गुणात्मक कार्यों की ओर विशेष प्राथमिकता रखें | ताकि लोगों को प्रदेश सरकार व केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके |
विभाग बार विकास कार्यों की रूपरेखा पर चर्चा करते हैं उन्होंने कहा कि अधिकारी सड़क बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य कृषि, उद्यान व पशुपालन व्यवसाय जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित बनाने के लिए प्राथमिकता रखें | इस बात पर बल देते हुए विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर विभागीय अधिकारी नई कार्य योजनाओं को भी जल्द तैयार करें ताकि लोगों को अधिक से अधिक लाभान्वित किया जा सके |
उन्होंने कहा कि दालँग में नेचर पार्क के निर्माण को लेकर भी कार्य योजना को जल्द ही धरातल पर अमलीजामा पहनाया जा रहा है| और इसके लिए दो करोड़ की धनराशि की भी व्यवस्था की गई है |
विधायक रवि ठाकुर ने यह भी निर्देश जारी किए की जिला में पर्यटन व्यवसाय को और मजबूती प्रदान करने के लिए जिला के पर्यटक, धार्मिक स्थलों, संस्कृति और लजीज पकवानों पारंपरिक वेशभूषा, कलाकृतियों और कृषि,उद्यानिकी से जुड़े उत्पादों की भी जानकारी मोबाइल ऐप के माध्यम से देसी व विदेशी सैलानियों को उपलब्ध कराने के लिए जल्द कारगर कदम उठाये जाएंगे| विशेषकर जिला के अनछुए पर्यटक स्थलों को विश्व के मानचित्र पर उजागर करने की भी बात कही | ताकि जिला में पर्यटन व्यवसाय के साथ अधिक से अधिक युवाओं को भी स्वरोजगार से जोड़ा जा सके| उन्होंने यह भी कहा कि अरुणाचल प्रदेश के पर्यटन व्यवसाय मॉडल के तहत जिला लाहौल स्पीति के लिए भी इको टूरिज्म प्लान के तहत 500 करोड़ का बजट प्रपोजल केंद्र सरकार को भेजा गया है उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्दी ही परियोजना स्वीकृत हो जाएगी |
उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत जिला में पेयजल व सिंचाई योजनाओं के संरक्षण संवर्धन व नई योजनाओं के लिए 142 करोड़ की धनराशि के प्रपोजल की भी बात पर कही |
लाहौल, उदयपुर व काजा में सीवरेज योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को ले कर कारगर कदम उठाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए |
उन्होंने इस बात पर भी बल देते हुए कहा कि जल शक्ति विभाग चंद्रभागा नदी के किनारों पर बोरबेल के लिए भूमि चयनित करें और सर्दियों के लिए निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित बनाने की कार्य योजना को जल्द तैयार करें | उन्होंने यह भी कहा कि लाहौल स्पीति में गुणात्मक शिक्षा को बल देने के लिए स्कूलों में क्लस्टर व टीचिंग स्टाफ केयुक्तिकरण की प्रक्रिया को भी अंजाम दिया जा रहा है|
उपायुक्त राहुल कुमार ने विधायक रवि ठाकुर को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके निर्देशों की अक्षरश:अनुपालना सुनिश्चित बनाई जाएगी और जिला में विकासात्मक कार्यों को तेज गति प्रदान कर नई कार्य योजनाओं की रूपरेखा को भी तैयार किया जाएगा जिससे लोगों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित बनाया जा सके|
बैठक में पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी, सहायक आयुक्त संकल्प गौतम,एसडीएम रजनीश शर्मा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रोशन लाल,, वन मंडल अधिकारी अनिकेत बानवे, उप निदेशक उद्यान रोशन आनंद, उपनिदेशक पशुपालन अमिताभ ठाकुर, उप निदेशक उच्च शिक्षा सुरेश विद्यार्थी व अन्य अधिकारियों सहित
परियोजना सलाहकार समिति के नवनियुक्त गैर सरकारी सदस्य जिला परिषद अध्यक्ष अनुराधा राणा,जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्य मोहनलाल बोध, सोनम जंगपा, दलीप सिंहबौद्ध, सतीश कुमार, सुशील कुमार, कृष्णा, छेजंग डोलमा भी मौजूद रही |