छेडख़ानी का आरोपी शिक्षक 14 दिन के लिए भेजा जेल, पुलिस ने अदालत में किया था पेश...

छेडख़ानी का आरोपी शिक्षक 14 दिन के लिए भेजा जेल, पुलिस ने अदालत में किया था पेश...

 अक्स न्यूज लाइन नाहन 24 जून :

अदालत ने मंगलवार को पुलिस द्वारा पेश राजगढ़ ब्लॉक के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं के साथ छेड़खानी के मामले के आरोपी टीजीटी शिक्षक राकेश को 14 दिन के ज्यूडिशियल रिमांड में रखने के आदेश देकर सेंट्रल जेल नाहन भेज दिया है।

जिले के एएसपी योगेश रोल्टा ने पुष्टि करते हुए बताया कि राजगढ़ पुलिस ने आरोपी शिक्षक को आज अदालत में पेश किया था। आरोपी को बीते दिन शिक्षा विभाग ने निलंबित कर था।

गौर तलब है कि स्कूल की दो दर्जन  छात्राऔ के साथ छेड़खानी व दुर्व्यवहार के आरोप लगने के बाद गणित विषय के आरोपी शिक्षक राकेश के खिलाफ करवाई करते हुए  मामला दर्ज किया था।