आरटीआई के जरिये बिजली विभाग का भ्र्ष्टाचार उजागर करने वाले चतर सिंह के घर का 3 घन्टे के भीतर काट दिया था कनेक्शन, मीडिया को सुनाई आपबीती..

आरटीआई के जरिये बिजली विभाग का भ्र्ष्टाचार उजागर करने वाले चतर सिंह के घर का 3 घन्टे के भीतर काट दिया था कनेक्शन, मीडिया को सुनाई आपबीती..

 अक्स न्यूज लाइन, नाहन 17 मार्च :  

बिजली विभाग के एक रिटायर जूनियर इंजीनियर आरटीआई एक्टिविस्ट चतर सिंह ने जब बीते साल विभाग के खिलाफ आरटीआई लगा कर जानकारियां मांगी ।  विभाग के आला अधिकारियों ने आरटीआई का जवाब देने के बजाए उल्टे बदले में चतर सिंह के घर का 3 घन्टे के अंदर फ़र्जी मीटर बात कर कनेक्शन काट दिया। आरटीआई एक्टिविस्ट चतर सिंह नाहन में आज मीडिया से रूबरू हुए।
 
पोंटा साहिब के रहने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट चतर सिंह ने बताया कि बीते वर्ष 18 जून को सुबह 11 बजे उनके द्वारा बिजली बोर्ड में हो रहे घोटालों को लेकर आरटीआई लगाई गई थी जिसके बदले में उसी दिन दोपहर 2 बजे बिजली बोर्ड के अधिकारियों ने उनके घर पहुंच कर बिजली का कनेक्शन काट दिया। 
 
इसका विरोध जताने पर बोर्ड के अधिकारियों द्वारा पुलिस को बुलाया गया और भरी गर्मी में बिजली का कनेक्शन काट दिया और 22 के बाद उनका बिजली का कनेक्शन लगाया गया। उनका कहना है कि बोर्ड के अधिकारियों द्वारा उनके घर के बिजली के लोढ़ को बढ़ा चढ़ा कर दिखाया गया । 

यहां तक कि बिजली बोर्ड के अधिकारियों द्वारा बोर्ड द्वारा लगाए गए बिजली के मीटर को भी नकली बताया गया जबकि वर्ष 2007 से उनके घर पर यह मीटर लगा हुआ है और प्रतिमाह उनके द्वारा बिजली के बिल का भी लगातार भुगतान किया गया था।

उन्होंने कहा कि मामले को लेकर उन्होंने बिजली बोर्ड, समेत पुलिस, उच्च न्यायालय, विजिलेंस आदि के दरवाजे भी खटखटाए  मगर कहीं से कोई न्याय नहीं मिला। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से आग्रह करते हुए कहा कि यदि  छानबीन में उनके घर पर लगा मीटर नकली पाया जाता है तो वह किसी भी प्रकार की सजा भुगतने के लिए तैयार है। मगर यदि ऐसा नहीं है तो दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाए ताकि उन्हें न्याय मिल सके।