आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल सीखें वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी: राजीव कुमार

आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल सीखें वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी: राजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन के जनरल हाऊस को किया संबोधित
वन विभाग के वन्यप्राणी विंग के मुखिया एवं चीफ वाईल्डलाईफ वार्डन राजीव कुमार ने बताया है कि वन विभाग के कर्मचारियों को विभागीय कार्यों के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करना सीखना चाहिए | राजीव कुमार ने बताया कि उन्होंने वन्य प्राणी विंग के मुखिया के नाते वन्य प्राणी विंग के सभी सरकारी काम-काज को ई-ऑफिस के अंतर्गत लाया है, जिसके चलते वन्य प्राणी विंग का काम न केवल आसान हुआ है बल्कि फाईलों का बोझ भी धीरे-धीरे कम हो रहा है| राजीव कुमार गत दिवस  हिमाचल प्रदेश वन विभाग मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन के अधिवेशन को संबोधित करते हुए बता रहे थे | राजीव कुमार ने वन विभाग में कर्मचारियों की प्रमोशन में हो रहे विलम्ब पर चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि वन विभाग में प्रमोशन में विलम्ब इसलिए होता है कि फील्ड के कार्यालयों से ए सी आर और अन्य दस्तावेज़ समय पर नहीं पहुँच पाते| राजीव कुमार ने बताया कि ए सी आर एवं कर्मचारियों के ऐसे दस्तावेजों, जिनके आधार पर पदोन्नति होती है, को अपडेटेड रखने के लिए एक डाटाबेस मुख्बयालय स्नाटार पर बनाया जाना चाहिए और इस डाटाबेस को बनाने में आधुनिक तकनीक कारगर साबित हो सकती है| राजीव कुमार ने हिमाचल प्रदेश वन विभाग मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन की प्रशंसा करते हुए बताया कि ऐसे प्रयास विभाग में होते रहने चाहिए जिससे आपसी मेलजोल तो बढ़ता ही है कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में भी ज्ञात होता है | हिमाचल प्रदेश मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश बादल ने राजीवं कुमार का धन्यवाद करते हुए बताया कि वो  अपनी एसोसिएशन के माध्यम से प्रदेश मिनिस्ट्रियल स्टाफ के सभी सदस्यों को वन विभाग के कार्यों के लिए आधुनिक तकनीक से काम करने के लिए कर्मचारियों को प्रेरित करेंगे| इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश मिनिस्ट्रियल स्टाफ द्वारा राजीवं कुमार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया |