अक्स न्यूज लाइन नाहन 24 जुलाई :
क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र धौलाकुआं (सिरमौर) के वैज्ञानिकों ने बुधवार को किसानों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण (सह-एक्सपोजर विजिट) का आयोजन किया. इस प्रशिक्षण में बिरला पंचायत के 29 किसान-बागवानों ने हिस्सा लिया, जिसमें अधिकांश महिला किसान मौजूद रहीं.
इस मौके पर क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र धौलाकुआं की एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. प्रियंका ठाकुर ने अनुसंधान स्टेशन की कार्यप्रणाली और गतिविधियों के बारे में किसानों को रूबरू कराया. इसके बाद फील्ड विजिट का आयोजन किया गया, जहां वैज्ञानिक डॉ. संजीव सान्याल ने लीची, अमरूद, नींबू की एयर लेयरिंग और आम की साइड ग्राफ्टिंग पर किसानों को बारीकी से प्रशिक्षित किया.
इस दौरान किसानों को खुले और संरक्षित क्षेत्रों में प्राकृतिक खेती और सब्जी उत्पादन को भी दिखाया गया, जिसे सीएसके एचपीकेवीवी पालमपुर के वैज्ञानिकों द्वारा लगाया गया है. डॉ. प्रियंका ठाकुर ने लैंडस्केप पॉटेड और फूलदार पौधों के प्रसार का भी प्रदर्शन किया. साथ ही किसानों को फल-फूल की नर्सरी तकनीक और लीची के बाग भी दिखाए गए.