मोगीनन्द --सुकेती पुल,अवैध खनन से जड़ें हो रही है खोखली,हाई कोर्ट के आदेशों की अवहेलना जारी...
अक्स न्यूज लाइन नाहन , 13 नवम्बर : अरूण साथी
कालाअम्ब औद्योगिक क्षेत्र मारकंडा नदी के ऊपर करोडों की लागत से बने मोगीनन्द--सुकेती पुल का अभी विधिवत उदघाटन भी नहीं हुआ है जबकि खनन माफिया पुल निर्माण पूरा होने के बाद से ही अवैध खनन करके पुल की जड़ें खोखली कर रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि खनन विभाग लंबे अरसे से इस मामले को अनदेखा कर रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने अवैध खनन करने वाले माफिया के खिलाफ शिकंजा कसने के लिए कई बार शिकायत की लेकिन कोई असर नहीं हुआ। मुख्यमंत्री सेवा संकल्प 1100 पोर्टल पर भी शिकायत हुई हैरानी है कि वहां से भी जवाब नही आया है। नतीजतन दिन रात अवैध खनन जारी है। अवैध खनन के मामले में हाई कोर्ट के आदेशों की हो रही अवहेलना की जा रही है। अवैध खनन को लेकर सिस्टम ने आंखें मुंदी है। नदियों में अवेध खनन को लेकर हाई कोर्ट के आदेशों की अवहेलना की रही है।
आरोप यह भी है कि लोक निर्माण विभाग ने आंखें मूंदें है। बताया जाता है कि करीब 9 महीने पहले जो सड़क बनी थी वो छोटे वाहनों के लिए थी लेकिन सड़क पर बड़े बड़े ट्राले, लोडर, ट्रक, ट्रेक्टर ट्रॉलियों की भारी आवाजाही से सड़क डेमेज हो चुकी है।
सुकेती निवासी राजेश शर्मा ने आरोप लगाया कि लोक निर्माण विभाग ने सड़क बनाने से पहले सुकेती व मोगीनन्द के ग्रामीणों से एनओसी तक नही ली और उनकी जमीनों को सड़क में शामिल कर दिया। उनकी भी कई बीघा जमीन सड़क निर्माण में गई है। आज तक कोई मुआवजा नही मिला है। उन्होंने बताया कि अवैध खनन स पुल लगातार डेमेज हो रहा है। अवैध खनन की शिकायत मुख्यमंत्री सेवा संकल्प 1100 पोर्टल पर की गई थी लेकिन वहां से कोई जवाब नही मिला। उन्होने क हा कि अगर विभाग ने सुनवाई नही की तो ग्रमीण सड़क बदं करके धरना देने से भी गुरेज नही करगें।