आंगनबाड़ी सहायिकाओं के रिक्त पदों को भरने हेतु आवेदन आमंत्रित
बाल विकास परियोजना अधिकारी बैजनाथ रणजीत सिंह ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि बाल विकास परियोजना बैजनाथ के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुदैल के आंगनवाड़ी केंद्र मैहता बस्ती , खड़ानाल पंचायत के महाल पम्बडु, नगर परिषद बैजनाथ पपरोला के घिरथेड़ा 2, कुकैना पंचायत के उप्पर कुकैना, धानग पंचायत के धानग 3, महालपट पंचायत के हारचकोल तथा नगर पंचायत बीड़ के गुनेहड़ में रिक्त आंगनवाड़ी सहायिकाओं के पदों को भरने हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं
उन्होंने बताया कि महिला आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु 18 से 35 वर्ष तक निर्धारित की गई है जबकि शैक्षणिक योग्यता में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बाहरवीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है साथ ही आवेदिका संबंधित आंगनवाड़ी केंद्र के फीडर सर्वे क्षेत्र की स्थाई निवासी होनी चाहिए एवं पारिवारिक वार्षिक आय 50 हजार रुपए से कम होना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार महिला आवश्यक प्रमाण पत्रों सहित 22 दिसंबर 2025 सायं 5 बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी बैजनाथ के कार्यालय में आवेदन कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि आवेदनकर्ताओं का चयन 29 दिसंबर 2025 को 12:30 बजे उप-मंडलाधिकारी (ना) बैजनाथ के कार्यालय में साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय बैजनाथ में 88940-25617 पर प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक संपर्क किया जा सकता हैं।



