नाहन, 29 जनवरी: पांवटा साहिब ब्लॉक के गांव मंत्रालियों में वन विभाग की टीम ने शिकंजा कसते हुए अवैध खनन में लगे तीन ट्रैक्टरों पर कारवाई करते हुए 48,770 रुपए का जुर्माना वसूला है। मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि पांवटा साहिब के मंत्रालियों गांव के नजदीक यमुना नदी में अवैध खनन किया जा रहा है। वन खंड अधिकारी सुमंत कुमार की अगवाई में वन रक्षक अनवर, संदीप व किर्तन ने यमुना नदी में दबिश दी इस दौरान यमुना नदी में तीन ट्रेक्टर अवैध खनन में लगे थे। वन विभाग की टीम ने तीनों ट्रैक्टरों पर कारवाई करते हुए चालान काट कर 48,770 रुपए का जुर्माना वसूला। डीएफ ओ सौरभ जाखड़ ने बताया कि वन विभाग की टीम ने अवैध खनन में लगे तीन ट्रैक्टरों के चालान काटे गए है। कारवाई के दौरान 48,770 रूपए का जुर्माना वसूल किया गया है।