अरिहंत इंटरनेशनल जमा दो स्कुल की छात्रा कृतिका राणा स्कुल में प्रथम
नाहन 28 जून :अरिहंत इंटरनेशनल जमा दो स्कुल में दसवीं कक्षा का हिमाचल स्कुल शिक्षा बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। स्कु ल से सभी 33 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण रहे है। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश सोलंकी ने बताया कि परीक्षा परिणाम में दसवीं कक्षा की छात्रा कृतिका राणा 96.14 प्रतिशत अंको के साथ प्रथम स्थान पर,विदुषी ने 94.14 प्रतिशत अंक प्राप्त करके दूसरे स्थान पर व साहिल 89 प्रतिशत अंको के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
सोलंकी ने बताया कि विद्यालय के 17 छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। 11 छात्रों ने 70 प्रतिशत
से अधिक अंक प्राप्त किये है।
स्कुल प्रबधंन के चेयरमैन अनिल जैन,जनरल सेकेटरी सचिन जैन,प्रधानाचार्य राजेश सोलंकी सभी छात्रों को उत्तीर्ण होने पर बधाई दी। छात्रों की मेहनत लग्न व शिक्षकों के श्रेष्ठ मार्गदर्शन में छात्रों ने विद्यालय का नाम रोशन किया है।