अमित शाह की रैली को सफ ल बनाने के लिए आचार संहिता का जमकर उल्लंघन हुआ: विनय
नाहन,15 अक्टूबर : देश के गृहमंत्री अमित शाह की रैली को सफ ल बनाने के लिए आचार संहिता का जमकर उल्लंघन हुआ है। रैली में लोगों को लाने के लिए एचआरटीसी की बसें लगाई गई जिस पर भाजपा के झंडे झंडे लगे थे। यह टिप्पणी करते हुए राज्य कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष श्री रेणुका जी से विधायक विनय कुमार ने ने कहा कि इससे बड़ी रैलियां था तो कांग्रेस ने बार कई क्षेत्र में की है। उन्होने कहा कि हाटी समुदाय को जनजातीय घौषित करने का फ ायदा तब होता है जब सरकार आचार संहिता लॉगू होने से पहले इस मामले में नोटिफिकेशन जारी करती। एक बार फि र यह मामला चुनावी जुमला साबित हुआ है। विधायक ने कहा कि दो बार भाजपा के नेता के 2 बड़े नेता राजनाथ सिंह व ट्राईबल मिनिस्टर पूर्व चुनाव के दौरान सिरमौर में आकर हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा देने की देने का जुमला छोड़ चुके है। कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शनिवार को सतौन कस्बे में हुई हुई केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि और कहा कि अगर घाटी हाटी समुदाय को जनजातीय देने के मामले में केंद्र सरकार पहले से पहले नोटिफिकेशन कर देती आज भाजपा नेताओं को गृह मंत्री के सामने भी जुटाने के लिए एचआरटीसी की बसों का इस्तेमाल नहीं करना पड़ता तथा लोग खुद चले आते। विनय कुमार ने आरोप लगाया है कि रैली के आयोजन में जमकर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग हुआ है जल्द ही इसकी शिकायत चुनाव आयोग करेंगे विनय कुमार ने कहा कि भीड़ जुटाने के जितने वायदे भाजपा के स्थानीय नेताओं ने किए थे उससे कहीं कम लोग रैली में शरीक हुए