अक्स न्यूज लाइन शिमला 2 फरवरी :
SEIL (Students experience in inter state living) टूर हिमाचल प्रदेश समन्वयक अंकुश वर्मा ने बयान जारी करते हुए कहा कि पूर्वोत्तर भारत के 32 छात्र राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा 2025 के तहत हिमाचल प्रदेश पहुंच चुके हैं जो कि 2 तारीख से 6 तारीख तक हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग परिवारों में रहेंगे। विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश द्वारा SEIL टूर के सभी प्रतिनिधियों का शिमला पहुंचते ही भव्य स्वागत किया गया। जिसमें उन्हें फूल माला पहनाकर एवं पुष्प वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया गया साथ ही साथ उनके स्वागत में नारे भी लगाए गए।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का यह SIEL प्रकल्प वर्ष 1966 में शुरू किया गया था ताकि भारत के अंदर एकता की भावना भारत के प्रत्येक कोने - कोने में हो और इसी तरीके से पूर्वोत्तर भारत और शेष भारत के अंदर समानताओं का एक कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम पिछले 60 वर्षों से लगातार चलता आ रहा है। इसी के नियमित इस बार की राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा 2025 जो गुवाहाटी से 20 जनवरी से शुरू हुई है। इसके निमित्त 256 छात्र अलग-अलग आठ ग्रुपों में पूरे भारत के भ्रमण के लिए निकले हैं इसके निमित ग्रुप 4 (रानी गाइडइनलिउ) का हिमाचल प्रदेश आना हुआ है जिसमें 32 छात्र जिसमें 14 छात्राएं एवं 18 छात्र पूर्वोत्तर भारत से आए हैं जो 2 से 6 फरवरी तक हिमाचल प्रदेश के शिमला में रहने वाले हैं।
भ्रमण के पहले दिन इन छात्र छात्राओं का शिमला के एडवांस स्टडी जाना हुआ। जहां उन्होंने एडवांस स्टडी का अंदर एवं बाहर से भ्रमण किया एवं इसके इतिहास के बारे में जाना। एडवांस स्टडी के साथ - साथ छात्रों का स्टेट म्यूज़ियम चौरा मैदान जाना हुआ। इस दौरान यह सभी छात्र काफी खुश नज़र आए। इस भ्रमण के बाद यह सभी छात्र हिमाचल के अलग - अलग परिवारों में रहने के लिए रवाना हुए। 2 से 6 फरवरी तक इन छात्रों का ऐसे अलग-अलग परिवारों में रहना होगा। ताकि वे हिमाचल की संस्कृति एवं हिमाचल के लोगों के रहन सहन से अच्छे से परिचित हो सकें।