एक दिवसीय आपदा प्रबंधन संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित

एक दिवसीय आपदा प्रबंधन संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित

अक्स न्यूज लाइन किन्नौर 18 मार्च :

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण किन्नौर ने आज यहां कल्पा खण्ड में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान किन्नौर में स्कूल सुरक्षा ऐप संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

आपदा प्रबंधन के विशेषज्ञों ने बताया कि स्कूल के बालक -बालिकाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत सूचना प्रौद्योगिकी का प्रयोग आपातकालीन स्थिति के लिए किया जा रहा है ताकि बहुमूल्य जानों को बचाया जा सके और स्थानीय लोगों को आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूक किया जा सके व सजगता के माध्यम से नुकसान से बचा जा सके।

आपदा प्रबंधन के विशेषज्ञों नरेंद्र कायथ, कुलदीप सिंह, शबनम मेहता व अनुरक्षा ने प्रशिक्षण कार्यशाला में अपने विचार व्यक्त किए और उपस्थित लोगों के साथ सीधा संवाद स्थापित किया व उनके संशय दूर किए।