सनातन विरोधी है कांग्रेस, हिमाचल में कांग्रेस ने अपनी जीत को 97% हिंदुओं की हार के रूप में दिखाया: अनुराग ठाकुर

सनातन विरोधी है कांग्रेस, हिमाचल में कांग्रेस ने अपनी जीत को 97% हिंदुओं की हार के रूप में दिखाया: अनुराग ठाकुर

अक्स न्यूज लाइन शिमला 8 अप्रैल : 

केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल व युवा कार्यक्रम मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी व उसके सहयोगी दलों पर सनातन विरोधी होने की बात कही है। साथ ही उन्होंने आगामी चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 400 पार के संकल्प के पूरा होने की बात कही है। 


अनुराग ठाकुर ने कहा, " कांग्रेस पार्टी और इसके सहयोगी दल सनातन विरोधी हैं। कांग्रेस के नेता अक्सर सनातन धर्म के खिलाफ बयान देते रहते हैं. जबकि मोदी ने पूरी दुनिया में सनातन को आगे बढ़ाने का काम किया है। इंडी गठबंधन वोट बैंक की राजनीति के लिए किसी भी हद तक जा सकता है, लेकिन वे जितना सनातन (धर्म) के खिलाफ बात करेंगे, उतना ही कम नजर आएंगे। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कहते हैं कि सनातन मजबूत हुआ तो मोदी फिर से प्रधानमंत्री बन जाएँगे। ये सनातन के ख़िलाफ़ इनकी दूषित मानसिकता का परिचायक है। ज़्यादा पुरानी बात नहीं है जब हिमाचल में कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों में अपनी जीत को 95% हिंदुओं की हार के रूप में दिखाया था। यह  हमारी गौरवशाली विरासत पर हमला’ है”


अनुराग ठाकुर ने आगे कहा “पहले जो काम राहुल गांधी के छुटभैये नेता करते थे वह काम अब राहुल गांधी स्वयं कर रहे हैं। श्री राम लल्ला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान तमिलनाडु देश का एक राज्य ऐसा भी था जिसने वहां के मंदिरों में इसके सीधे प्रसारण पर रोक लगाई थी। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट को अपना निर्णय देना पड़ा। इसी राज्य के मुख्यमंत्री के बेटे सनातन को बीमारियों से जोड़कर खत्म करने की बात करते हैं। उसी राज्य सरकार में घोटाले के आरोपी मंत्री सनातन पर नकारात्मक टिप्पणी करते हैं। कांग्रेस के हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री कहते हैं कि हम 97% हिंदुओं को हराकर आए हैं। हम हिंदू बुराइयों से लड़ने के लिए शक्ति की पूजा करते हैं लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी शक्ति को ही खत्म करना चाहते हैं। उनके साथी सनातन धर्म को खत्म करने की बात करते हैं।  दरअसल कांग्रेस पार्टी शक्ति के बहाने मातृशक्ति के स्वाभिमान को कुचलना चाहती है लेकिन ये बार बार भूल जाते हैं कि ना कोई कभी सनातन को खत्म कर पाया था, ना कर पाएगा। ना कोई शक्ति को दबा पाया है और ना दबा पाएगा”

अनुराग ठाकुर ने कहा, " कांग्रेस पार्टी से अपना घर नहीं संभल पा रहा है तो वह हमारे ऊपर आरोप लगा रहे हैं। पिछले कई महीनो से लगातार उनके विधायक आरोप लगा रहे थे कि  मुख्यमंत्री उनकी बात नहीं  सुनते हैं।उनके खुद के काम अपनी सरकार में नहीं हो रहे थे। जो जनता से वादे किए गए थे वह पूरे नहीं हुए। सरकार बनने के पहले दिन से उनका अहंकार झलक रहा था”


अनुराग ठाकुर ने कहा “ मोदी जी के नेतृत्व में हम 400 सीटों के संकल्प को साकार करेंगे। 2014 में, 30 वर्षों के बाद, अगर कोई पार्टी 282 सीटों के साथ बहुमत हासिल करने में सक्षम हुई, तो वह भाजपा थी। 2019 में हमने अपने प्रदर्शन को और बेहतर कर 303 सीटें प्राप्त की और 2024 में हम 400 का आंकड़ा पार करने जा रहे हैं। बीजेपी ने 2019 में 303 सीटें जीती थीं और 72 सीटों पर बीजेपी दूसरे स्थान पर थी, इसलिए हमने बीजेपी के लिए 370 और एनडीए के लिए 400 का लक्ष्य रखा है और मुझे यकीन है कि हम इस लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करेंगे क्योंकि जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है। मुझे यह भी यकीन है कि एनडीए को बहुमत दिलाने में तमिलनाडु और दक्षिणी क्षेत्र के अन्य सभी राज्य एक महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे”