शिमला विधानसभा में अटल बिहारी वाजपेयी को दीप प्रज्वलन कर दी श्रद्धांजलि
अक्स न्यूज लाइन शिमला 24 दिसम्बर :
शिमला विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया। इस अवसर पर अटल जी के राष्ट्रवादी विचारों, सुशासन और लोकतांत्रिक मूल्यों को स्मरण किया गया।
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बिहारी लाल शर्मा, प्रदेश महामंत्री संजीव कटवाल, कर्ण नंदा, रमा ठाकुर, प्यार सिंह कंवर, केशव चौहान, संजय सूद तथा राजीव पंडित सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने अटल बिहारी वाजपेयी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।




