अंजुमन इस्लामिया अध्यक्ष पर अब रिकवरी का मामला दायर होगा : मस्जिद हरिपुर इंतज़ामिया कमेटी ने किया ऐलान.

अक्स न्यूज लाइन नाहन 14 सितम्बर :
अंजुमन इस्लामिया नाहन के अध्यक्ष व हरिपुर मोहल्ला मस्जिद इंतजामिया कमेटी के बीच मस्जिद के लेखा जोखा को लेकर महीनों से उपजा विवाद थमने का नाम नही ले रहा है ।
इंतजामिया कमेटी ने एक बार फिर अंजुमन इस्लामिया अध्यक्ष बॉबी अहमद से कहा कि वह वो 17 सितंबर तक लेखा जोखा सौंप दें अन्यथा अब रिकवरी का मामला दायर किया जायेगा।
मीडिया को जारी एक बयान में हरिपुर मस्जिद इंतज़ामिया कमेटी के अध्यक्ष शाकिर खान ने बताया कि कमेटी की 18 अगस्त को आयोजित बैठक के बाद अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष गुल मुनव्वर उर्फ बॉबी अहमद को लीगल नोटिस भेज कर कहा गया था कि मस्जिद हरिपुर से संबंधित पूरा हिसाब-किताब इंतजामिया कमेटी, मोहल्ला हरिपुर को सौंप दें लेकिन ऐसा अभी तक नहीं हुआ।
खान ने कहा कि इंतज़ामिया कमेटी द्वारा गुल मुनव्वर को डाक के माध्यम से दो लीगल नोटिस भेजे गए। एक नोटिस 7 दिनों के भीतर मस्जिद से संबंधित संपूर्ण हिसाब-किताब, पासबुक, रसीदें और रिकार्ड प्रस्तुत कर दें ।
दूसरा नोटिस कथित फर्जी चुनाव कराने के उनके प्रयास के संबंध में था, जिसमें स्पष्ट किया गया था कि यदि उन्होंने इस तरह की अवैध गतिविधि जारी रखी तो उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई बारे था।
शाकिर खान ने बताया कि अंजुमन अध्यक्ष ने दोनों नोटिस नही लिए है। निवेदन करते हैं कि वे किसी भी प्रकार के फर्जी चुनाव या अवैध गतिविधि का हिस्सा न बनें।
खान ने एक बार फिर कहा कि कि मस्जिद हरिपुर एक स्वतंत्र मस्जिद है, जो सदैव मोहल्ला हरिपुर के लोगों द्वारा चुनी गई इंतज़ामिया कमेटी के अधीन रही है और आगे भी रहेगी। इसका रख-रखाव और प्रबंधन केवल मोहल्ला हरिपुर के निवासियों का अधिकार है, किसी बाहरी संस्था या व्यक्ति का नहीं।