मुख्यमंत्री ने ज़िला कांगड़ा में विभिन्न विकास परियोजनाओं की समीक्षा की
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में आतिथ्य क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। इससे रोज़गार व स्वरोज़गार के अवसर भी सृजित होंगे और क्षेत्र की आर्थिकी भी सुदृढ़ होगी। मुख्यमंत्री ने कांगड़ा ज़िला के विभिन्न उप-मंडलांे में निर्माणाधीन व प्रस्तावित परियोजनाओं की समीक्षा भी की।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव लोक निर्माण आर.डी. नजीम, निदेशक उद्योग डॉ. युनुस, प्रमुख अभियंता प्रदीप कुमार, विशेष सचिव हरबंस सिंह ब्रसकोन, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे, जबकि उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए।




