07 व 08 फरवरी को होम लोन एक्स्पो का आयोजन
दया नन्द कर्दम ने कहा कि इस एक्सपो में होम लोन लेने वाले ग्राहकों से बैंक द्वारा प्रोसेसिंग/अपफ्रंट फीस नहीं ली जाएगी। उन्होंने कहा कि टेक ओवर वाले मामलों के लिए कानूनी और मूल्यांकन शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। गृह ऋण पर ब्याज 8.4 प्रतिशत की दर से प्रारम्भ होगा। उन्होंने कहा कि एक्स्पो में ग्राहकों को कृषि ऋण के बारे में भी जानकारी प्रदान की जाएगी।