अक्स न्यूज लाइन धर्मशाला, 25 दिसम्बर :
कांगड़ा कार्निवाल 2025 के अंतर्गत आयोजित मैराथन के समापन समारोह में उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने विजेता धावकों को पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान आयुक्त नगर निगम जफर इकबाल, अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार, परियोजना अधिकारी डीआरडीए भानु प्रताप सिंह भी उनके साथ उपस्थित थे।
उपायुक्त ने सभी प्रतिभागियों, आयोजकों, स्वयंसेवकों, पुलिस प्रशासन, मेडिकल टीम और सहयोगी संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और नशामुक्त समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि धर्मशाला मैराथन भविष्य में अंतरराष्ट्रीय पहचान बना सकती है। जिस प्रकार बोस्टन मैराथन ने बोस्टन शहर को वैश्विक पहचान दिलाई है, उसी तरह आने वाले वर्षों में धर्मशाला भी मैराथन के माध्यम से खेल पर्यटन के मानचित्र पर विशेष स्थान बना सकती है। इससे न केवल युवाओं को खेलों की ओर प्रेरणा मिलेगी बल्कि पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा।
उपायुक्त ने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले वर्षों में धर्मशाला मैराथन और अधिक भव्य एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर का आयोजन बनेगा, जिससे धर्मशाला की पहचान खेल पर्यटन के एक प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित होगी।
मैराथन परिणाम : ओपन पुरुष वर्ग की फुल मैराथन मे त्सेगाये पहले स्थान पर
मनजीत सिंह दूसरे स्थान पर रहे जबकि
अर्जुन प्रधान तीसरे और
मनोज कुमार सिंह चौथे स्थान पर रहे। इसके अलावा ओपन महिला वर्ग की फुल मैराथन में अर्पिता सैनी पहले
फायरहिवट दूसरे और टेनजिन डोल्मा तीसरे स्थान पर रहीं।
इसके अलावा 35 से 44 वर्ष पुरुष वर्ग में आकाश कुमार पहले बीर बहादुर राय दूसरे और संदीप कुमार तीसरे स्थान पर रहे। 35 से 44 वर्ष महिला वर्ग में
सीमा पहले स्थान पर,
दीप्ति रानी दूसरे स्थान पर तथा मुकेश कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं।
इसके अतिरिक्त 45 से 55 वर्ष के पुरुष वर्ग में विजय कुमार पहले,
बसंत प्रधान दूसरे और मुकेश कुमार तीसरे स्थान पर रहे। 45 से 55 वर्ष के महिला वर्ग में दिव्या चेत्री पहले स्थान पर रहीं जबकि 55 वर्ष से अधिक के पुरुष वर्ग में चरण सिंह पहले तारा चंद दूसरे और कैप्टन सुरेश चंद तीसरे स्थान पर रहे। 55 वर्ष से अधिक के महिला वर्ग में दिव्या वशिष्ठा ने पहला स्थान हासिल किया।
कांगड़ा कार्निवाल 2025 के अंतर्गत आयोजित धर्मशाला मैराथन का भव्य आयोजन उत्साह, अनुशासन और व्यापक जनसहभागिता के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। मैराथन में देश-विदेश से आए अनुभवी एवं उभरते धावकों के साथ-साथ स्थानीय खिलाड़ियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। अंतरराष्ट्रीय स्तर के एथलीट्स की सहभागिता ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया। संस्थाओं के सहयोग से मैराथन को व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया गया। पूरे रूट पर मेडिकल सहायता, एंबुलेंस, जलपान बिंदु, ट्रैफिक प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी।