हिमालयन ग्रुप मे विश्वकर्मा योजना समारोह मनाया गया

हिमालयन ग्रुप मे विश्वकर्मा योजना समारोह  मनाया गया

अक्स न्यूज लाइन  नाहन, 20 सितम्बर :
 

हिमालयन ग्रुप जन शिक्षण संस्थान सिरमौर काला आम्ब हिमाचल प्रदेश मे पी0 एम0 विश्वकर्मा योजना समारोह धूमधाम से मनाया गया। परिसर मे माता सरस्वती की वंदना के साथ समारोह का आयोजन शुरू किया गया। 
कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए संस्थान के निर्देशक डा0 जोगिन्द्र सिंह ने बताया कि  देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल के माध्यम से लाईव सम्बोधन करेंगे जो सभी कार्यक्रम में आये हुए लोगो और प्रशिक्षुओं ने ध्यानपूर्वक सुना। इसके बाद कार्यक्रम में आए हुए नोडल ऑफिसर श्री अशरफ अली प्रधानाचार्य राजकीय औदयोगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई टी आई) नाहन हिमाचल प्रदेश ने अपने सम्बोधन में जानकारी देते हुए कहा की शिल्पकार को शसक्त बनाने के लिए इस योजना की शुरूआत की गई तकनीकी ज्ञान के साथ डिजिटल इंडिया के बारे के जागरूकता करवाई। 

उन्होने हस्तशीलपकारों से आग्रह किया की सभी को इस योजना का लाभ उठाना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सके। इसके बाद प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षुओं को के द्वारा नोडल ऑफिसर के द्वारा प्रमाण पत्र भी दिए गए। समारोह मे श्री कुलवंत राय चीफ मैनेजर यूको बैक नाहन, श्री अंकुश शर्मा सिनियर मैनेजर यूको बैक काला आम्ब, श्री अनिल कुमार उप शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैक काला आम्ब, श्री पन्ना लाल 

समन्वयक जन शिक्षण संस्थान सिरमौर काला आम्ब हिमाचल प्रदेश, श्री राजा आकिब सलीम, श्री मोहित राजपूत, श्री मनोज कुमार, श्रीमती हेम लता, श्रीमती वंदना प्रशिक्षक जन शिक्षण संस्थान सिरमौर काला आम्ब हिमाचल प्रदेश एवं हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेश्नल काला आम्ब हिमाचल प्रदेश के सभी विभागो के डायरेक्टर, प्रिसिपल भी उपस्थित रहे।