नगर निगम को मंजूरी, हमीरपुर के लिए एक सुनहरा दिन: सुनील शर्मा बिट्टू
उन्होंने कहा कि 23 महीनों के कार्यकाल के दौरान हिमाचल प्रदेश के चहुमुखी विकास के साथ-साथ हमीरपुर के लिए कई बड़ी योजनाएं मंजूर करके मुख्यमंत्री ने सभी जिलावासियों के दिल जीत लिए हैं। सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि नगर निगम और कामगार कल्याण बोर्ड के कार्यालय को मंजूरी प्रदान करने से पहले भी मुख्यमंत्री ने हमीरपुर में प्रदेश के सबसे बड़े बस अड्डे का निर्माण कार्य आरंभ करके तथा मेडिकल कालेज को उत्कृष्ट चिकित्सा एवं मेडिकल शिक्षा संस्थान के रूप में विकसित करने के लिए विशेष प्रावधान करके भाजपा नेताओं को करारा जवाब दिया है। क्योंकि, भाजपा नेता इन परियोजनाओं को लेकर केवल राजनीति ही करते आ रहे थे और लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे थे।
सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल को सबसे समृद्ध और आत्मनिर्भर राज्य बनाने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं। जबकि, दूसरी ओर भाजपा के नेता झूठ, भ्रम, धर्म और स्वार्थ की राजनीति करके आम जनता को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा नेताओं के इन हथकंडों को समझ चुकी है।
मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार ने कहा कि नगर निगम को मंजूरी मिलने का यह अवसर हमीरपुर के लिए एक सुनहरा दिन है। मुख्यमंत्री का यह निर्णय हमीरपुर के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा।