सड़क पर पैदल चल रहा था शक्स,तालशी लेने पर पकड़ी 82 ग्राम चरस...

सड़क पर पैदल चल रहा था शक्स,तालशी लेने पर पकड़ी 82 ग्राम चरस...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 16 जुलाई  :

 संगड़ाह की पुलिस टीम  गुप्त केसूचना के आधार पर आरोपी बलदेव सिंह निवासी गांव टुहेरी पो0ओ0 सैंज तहसील संगडाह जिला सिरमौर के कब्जे से उस वक्त 82 ग्राम चरस बरामद की जब वह पैदल सड़क मार्ग से अपने गंतव्य की ओर जा रहा था।

एसपी एनएस नेगी ने बताया कि आरोपी के बारे में जानकारी मिली थी कि वह काफी समय से मादक पदार्थ चरस बेचने का धंधा कर रहा है। आज भी अपने साथ कैरी बैग में मादक पदार्थ चरस की खेप लेकर टुहेरी से संगडाह की तरफ भावण होते हुए चरस बेचने मुख्य सडक से पैदल आ रहा है। 

इसी गुप्त सूचना के अनुसार समय करीब 06:30 बजे शाम टुहेरी  की तरफ से एक व्यक्ति पैदल पुलिस पार्टी की तरफ आ रहा था। आरोपी की तलाशी लेने पर कैरी बैग से बत्तीनुमा 82 ग्राम चरस बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ एसडीपीएस एक्ट मेंमामला दर्ज कर लिया गया है।