नशे का कारोबार चला रहे थे पति- पत्नी धरे गये..10.1 ग्राम हेरोइन समेत 21.300 हजार की करंसी पकड़ी..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 16 जुलाई :
पांवटा साहिब के देवी नगर वार्ड न.10 में नशे का कारोबार चला रहे पति- पत्नी धरे गये पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10.1 ग्राम हेरोइन समेत 21.300 हजार की करंसी बरामद की है। जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों की धरपकड़ युद्ध स्तर पर जारी है ।
इसी अभियान के दौरान पांवटा साहिब की पुलिस टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि विजय कुमार पुत्र करण कुमार व उसकी पत्नी आशा देवी निवासी वार्ड न. 10 देवीनगर अपने घर से स्मैक/हेरोईन बेचने का धन्धा करते है । एसपी ने बताया कि इस गुप्त सूचना के आधार पर डिटेक्शन टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई तथा उनके रिहायशी मकान की तलाशी लेने पर 10.1 ग्राम स्मैक/हेरोईन व 21300/- करंसी नोट बरामद की गई ।
एसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ एसडीपीएस एक्ट के तहत मामला।दर्ज कर लिया गया है। आरोपी पति पत्नी को रिमांड के लिए अदालत में पेश किया जा रहा है ।