नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत कालाआम,सैनवाला और सलाणी कटोला में स्वीप कार्यक्रम आयोजित
अक्स न्यूज लाइन नाहन 18 अप्रैल :
कार्यक्रम के अवसर पर मतदातों को गीत और संगीत के माध्यम से जागरूक किया गया। इस अवसर पर "चूल्हा चोका छाड अडि़ए,
चल वोट देणे चलिए,
सुण मेरी गल सुण अडिए
चल वोट देणे चलिए..." गीत की प्रस्तुति भी दी गई।
नाहन क्षेत्र में स्वीप के नोडल अधिकारी अनिल शर्मा ने बताया कि नाहन विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत स्वीप गतिविधियों का लगातार आयोजन किया जा रहा है उसमें मुख्यत मोगीनंद औगली रामपुर जटान, नागल सकेती ,आमवाला ,सैन वाला ,मोहलिया कटोला और सैलानी के मतदान केंद्रों को कवर करते हुए तीन पंचायतो में स्वीप गतिविधियों का प्रचार किया गया ।उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक पहुंचने के लिए प्रेरित कर लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाना है।
कार्यक्रम के अवसर हिमालय संस्थान कालाआम के डायरेक्टर इंजीनियरींग डॉक्टर केदार एन. बैरवा व प्रबंधकों की टीम,पंचायत प्रधान कालाअम्ब रेखा देवी,पंचायत प्रधान सैन वाला संदीपक तोमर ,पंचायत प्रधान सैलानी कटोला अनीता देवी व अन्य प्रमुख जन उपस्थित रहे।
*रेणुका जी क्षेत्र में आयोजित हुए जागरूकता कार्यक्रम*
श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के टिकरी ढसाकना और बड़ोल ग्राम पंचायतों में स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया गया। श्री रेणुका जी क्षेत्र की स्वीप की नोडल ऑफिसर प्रो. पूनम शर्मा ने बताया कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में क्षेत्र की महिलाएं बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मतदाताओं को शपथ भी दिलवाई गई और सभी ने मतदान में भाग लेने का संकल्प लिया।