स्वच्छ शहर-समृद्ध शहर के तहत डोर टू डोर अभियान हुआ तेज
एडीसी ने बताया कि नगर निगम ऊना में स्वच्छता मुहिम के अंतर्गत गीले-सूखे एवं हानिकारक कचरे को अलग-अलग तथा सिंगल यूज पॉलिथीन का निम्न प्रयोग करने और सिंगल यूज्ड पॉलीथिन को एकत्रित करके सफाई कर्मचारियों को देने तथा पॉलिथीन को बिल्कुल भी न जलाने का संदेश भी दिया जा रहा है।
इसके अलावा, नगर निगम के सहायक अभियंता राजेंद्र कुमार सैनी ने बताया कि ऊना शहर में अभी तक 1460 घरों का सर्वे पूरा कर लिया गया है तथा पूर्व नगर परिषद का वार्ड नंबर 8 को पूरा कर लिया गया है।




