अक्स न्यूज लाइन नाहन 18 अक्टूबर :
राजकीय प्राथमिक पाठशाला धौण की केन्द्र मुख्य शिक्षिका कमलेश चौहान ने छात्रों का आह्वान किया कि वे अपना अधिक से अधिक समय शैक्षणिक गतिविधियों के साथ साथ चहुंमुखी विकास पर लगाएं ताकि भविष्य में वे अच्छे नागरिक बन सकें। उन्होंने छात्रों से समाज में व्याप्त बुराईयों के विरुद्ध जन आंदोलन चलाने का भी आह्वान किया।
कमलेश चौहान राजकीय प्राथमिक पाठशाला धौण के परिसर में प्रसिद्ध सामाजिक संस्था सेवा भारती द्वारा पाठशाला में पढ़ने वाली छात्राओं को निःशुल्क वस्त्र वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रही थी। इस अवसर पर सेवाभारती संस्था द्वारा उन्नीस छात्राओं को निःशुल्क वस्त्र दिए गए।इन छात्राओं में आस्था, शिवांगी,शिवांशी, परिधि, प्रीति,शिवान्या , जिज्ञासा,रितु, अनन्या इत्यादि शामिल हैं।
गौरतलब है कि सेवा भारती एक अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की संस्था है जिसकी पूरे भारतवर्ष में शाखाएं हैं।यह संस्था दलित, उपेक्षित, पिछड़े तथा समाज के हाशिए पर पड़े वर्ग के उत्थान में कारगर भूमिका निभा रही हैं।प्रसिद्ध समाजसेवी योगेश्वर गौतम जिला में इस संस्था के अध्यक्ष तथा इन्द्र राज परमार जिला सचिव हैं।
की अध्यक्षता में गठित यह संस्था दलित, शोषित, समाज के हाशिए पर पड़े वर्ग के उत्थान में कारगर भूमिका निभा रही हैं।
इस संस्था के जिला सचिव इन्द्र राज परमार ने बताया कि यह संस्था गरीब तथा बेसहारा लड़कियों के विवाह में आर्थिक सहायता भी देती है।
अवसर पर इस संस्था के बीआर जोशी,राम पाल धीमान के साथ साथ विद्यालय के स्टाफ सदस्य भी मौजूद थे।