सूबे के कई हिस्सों में आने वाले तीन 3 दिन बारिश-बर्फबारी का फिर अलर्ट

सूबे के कई हिस्सों में आने वाले तीन 3 दिन बारिश-बर्फबारी का फिर अलर्ट

अक़्स न्यूज लाइन,शिमला --02 फरवरी 

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला कि रिपोर्ट के अनुसार 3फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का अंदेशा है। इसी वजह से सूबेके कई भागों में तीन दिन फिर बारिश.बर्फबारी होने की संभावना के साथ प्रदेश के कई भागों में तीन दिन फिर बारिश.बर्फबारी का अलर्ट जारी हुआ है। 

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 3 फरवरी को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार हैं। इसके प्रभाव से 5 फरवरी तक मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों  के कई क्षेत्रों में बारिश.बर्फबारी के आसार हैं। 
मैदानी भागों में बारिश की संभावना है। विभाग ने तीन दिन का येलो अलर्ट जारी किया है।  

4 फरवरी को कुल्लू,चंबा, शिमला,किन्नौर और लाहौल.स्पीति जिले में भारी बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी हुआ है। इस दौरान शिमला शहर और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी की संभावना है। 
 

3 और 4 फरवरी को राज्य के मैदानी व  निचले पहाड़ी और मध्य पहाड़ी जिलों में कुछ स्थानों पर अंधड़ और बिजली चमकने की संभावना है। 4 फरवरी को अलग.अलग स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है। जबकि 6 फरवरी को उच्च पर्वतीय एक.दो स्थानों पर बारिश.बर्फबारी हो सकती है। 7 फरवरी से पूरे प्रदेश में मौसम साफ  रहने के आसार हैं।