अपनी दिनचर्या में योग के लिए अवश्य निकालें समय : सुनील शर्मा बिट्टू

इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि हम सभी को अपनी आम दिनचर्या में योग को अवश्य शामिल करना चाहिए। उन्हांेने कहा कि अपनी दिन भर की व्यस्तताओं के बावजूद हमें अपने शरीर के लिए कुछ समय जरूर निकालना चाहिए। तभी हम स्वस्थ रह सकेंगे और अपने परिवार, समाज तथा देश के लिए भरपूर योगदान देने में सक्षम होंगे।
सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि योग में अद्भुत शक्ति होती है। यह हमें सिर्फ शारीरिक रूप से ही स्वस्थ नहीं रखता है, बल्कि मानसिक और अध्यात्मिक रूप से संतुलित रखता है तथा शक्ति प्रदान करता है। बच्चे और युवा इसे अपनाकर नशे व कई अन्य बुराइयों से दूर रह सकते हैं।
इस अवसर पर उन्होंने योगाभ्यास सत्र में भाग लेने वाले गणमान्य लोगों और अन्य प्रतिभागियों को आयुष विभाग की ओर से अश्वगंधा के पौधे भी वितरित किए। उन्होंने डिग्री कालेज परिसर में पौधारोपण भी किया। इससे पहले, जिला आयुष अधिकारी डॉ. बृजनंदन शर्मा, विभाग के अन्य अधिकारियों, स्थानीय डिग्री कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद पटियाल, भारतीय खेल प्राधिकरण की अधिकारी दिव्या कुमारी और अन्य अधिकारियों ने सुनील शर्मा बिट्टू का स्वागत किया। योगाभ्यास सत्र के संचालन में आयुष विभाग की डॉ. अलका, डॉ. चारू, डॉ. सचिन धीमान, डॉ. शिल्पा, डॉ. आशा और अन्य अधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में एपीएमसी के अध्यक्ष अजय शर्मा, एसडीएम संजीत सिंह, उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक डॉ. मोही राम चौहान, ब्वायज स्कूल के प्रधानाचार्य मुश्ताक मुहम्मद, अन्य अधिकारियों, राजेश आनंद तथा कांग्रेस के कई अन्य पदाधिकारियों ने भी भाग लिया।