ऐतिहासिक रहा वरिष्ठ सहायक सुनीता चौहान की सेवानिवृति का समारोह
अक्स न्यूज लाइन नाहन 2 दिसंबर :
हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग में विभिन्न शिक्षा संस्थानों में विभिन्न पदों पर 25 वर्षों तक सेवा करने के उपरांत सुनीता चौहान 30 नवंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सानियों दीदग से वरिष्ठ सहायक पद से सेवानिवृत हुई । सेवानिवृति पर उनके परिवार जनों द्वारा सीमित परन्तु अत्यंत गरिमामय सहभोज का आयोजन किया गया जिसमें सुनीता चौहान को बधाई देने उनके साथ अलग अलग शिक्षा संस्थानों में कार्य करने वाले शिक्षक तथा गैर शिक्षक एकत्र हुए ।
इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य श्याम सिंह ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक पल है जब इस संख्या में शिक्षक तथा गैर शिक्षक एक साथ किसी सेवानिवृति के अवसर पर एकत्र हुए है ।सेवानिवृत प्रधानाचार्य एवं खंड परियोजना अधिकारी राजेंद्र चौहान ने मैडम सुनीता चौहान की कर्तव्यनिष्ठा , कार्यकुशलता एवं सौहार्दपूर्ण व्यवहार की प्रशंसा करते हुए कहा कि सुनीता चौहान का सेवाकाल सभी शिक्षकों एवं गर शिक्षकों के लिए अनुकरणीय है। विद्यालय प्रवक्ता संघ राज्य चेयरमैन सुरेंद्र पुंडीर सहित विभिन्न पदों पर कार्यरत दर्जनों शिक्षकों ने सुनीता चौहान के सेवाकाल को असाधारण बताते हुए उनसे अपेक्षा की कि सेवानिवृति उपरांत भी उनका सहयोग शिक्षा विभाग को निरंतर मिलता रहेगा।
सेवानिवृत ए डी पी ओ उजागर सिंह ने मैडम सुनीता चौहान के सुखद एवं स्वस्थ दीर्घायु की कामना की। विद्यालय परिवार ने भी इस सेवानिवृति को ऐतिहासिक, यादगार एवं अभूतपूर्व बनाने के लिए भरसक प्रयास किया । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सनियों दीदग के स्टाफ सदस्यों द्वारा सुनीता चौहान के जीवन एवं सेवाकाल पर एक डॉक्यूमेंट्री तैयार की गई है जो इस सेवानिवृति को अभूतपूर्व बनाती है तथा यह दर्शाती हैं कि किसी भी कर्मचारी का व्यक्तिगत व्यवहार एवं कार्यशैली उसे किसी पद अथवा कैडर तक सीमित नहीं रखती बल्कि लोकप्रिय एवं असाधारण बनाती है। सुनीता चौहान ने सभी शिक्षकों एवं गैर शिक्षकों का इस अवसर पर उपस्थित होने एवं उन्हें शुभकामनाएं देने तथा उनके सेवाकाल को सुखद एवं सहज बनाने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।



