सुजानपुर में लगने वाली महाराणा प्रताप की मूर्ति का मुस्लिम सुधार सभा करेगी स्वागत, मूर्ति स्थापना के कार्यक्रम में भी लेंगे बढ़-चढ़कर भाग

सुजानपुर में लगने वाली महाराणा प्रताप की मूर्ति का मुस्लिम सुधार सभा करेगी स्वागत, मूर्ति स्थापना के कार्यक्रम में भी लेंगे बढ़-चढ़कर भाग

अक्स न्यूज लाइन, हमीरपुर  19 फ़रवरी :

बिंदिया ठाकुर,
सुजानपुर शहर के वार्ड नंबर 4 मस्जिद के बाहर बन रहे पार्क में लगने वाली महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा का मुस्लिम सुधार सभा पूरा समर्थन करती है जब यह मूर्ति नगर परिषद द्वारा लगाई जाएगी तब मुस्लिम सुधार सभा के लोग भी बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में भाग लेंगे यह जानकारी मुस्लिम सुधार सभा सुजालपुर के अध्यक्ष निजामुद्दीन ने दी

नगर परिषद कार्यालय में बुधवार को सुधार सभा के तमाम लोगों ने पहुंचकर नगर परिषद अधिकारी अजमेर ठाकुर से मुलाकात की और कहा कि वह भूल ओर अज्ञानता वश उपायुक्त हमीरपुर के कार्यालय में जाकर इस मूर्ति के विरोध में आ गए थे जो हमारी गलती है हम लोग भाईचारे के साथ पहले भी सुजानपुर में रहते थे और आगे भी रहेंगे मूर्ति की स्थापना को लेकर हमें अज्ञानता थी

उन्होंने कहा कि सुजानपुर शहर में नगर परिषद बेहतरीन कार्य कर रही है हम उसका पूरा समर्थन करते हैं उपायुक्त हमीरपुर के पास हमने जो एप्लीकेशन दी थी उसे भी हम वापस लेते हैं इसके लिए हमने लिखित तौर पर नगर परिषद अधिकारी को दे दिया है और हम सब उसे मूर्ति के समर्थन में है नगर परिषद उसे उसी वार्ड के पार्क में लगाए,

संबंधित विषय पर नगर परिषद अधिकारी अजमेर ठाकुर में कहां की मुस्लिम सुधार सभा के प्रधान निजामुद्दीन सहित कमेटी के सदस्य कार्यालय में आए थे उन्होंने उपयुक्त हमीरपुर को जो एप्लीकेशन दी थी उसे उन्होंने वापस लेने की बात कही है लिखित तौर पर एक पत्र हमें दिया है तमाम लोग मूर्ति लगाने के समर्थन में है मूर्ति उसी पार्क में लगाया जाए इसका हम स्वागत करते हैं