अक्स न्यूज लाइन नाहन 23 नवम्बर :
शहर के वाल्मीकि नगर में जुलाई माह में पुलिस द्वारा पकड़ी गई नशे की बड़ी खेप व लाखों की करन्सी बरामद करने के मामले में आरोपियों की 95 लाख की सम्पत्ति सीज करने अनुमति केन्द्र के सम्बंधित एजेंसियों ने दे दी है। जिले के एएसपी योगेश रोल्टा ने जारी प्रेस बयान में बताया कि सरकार द्वारा नेश के सौदागरों के खिलाफ अभियान के तहत जुलाई माह में करवाई करते हुए शहर के वाल्मीकि नगर में दबिश के दौरान एक रिहायशी मकान से नशे का धंधा चलाने वाले तीन आरोपियों बाप बेटा ओर पोता, प्रेम चंद, सागर व संगाम को दबोचा था। तीनों आरोपी मिलिभगत से हेरोइन, अफीम चरस बेचने में लगे थे। एएसपी ने बताया कि तलाशी के दौरान नेश की बड़ी खेप व लाखों की करंसी पकड़ी गई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए व नशे के तस्करों/सौदागरों का उन्मूलन करने के लिए तथा तस्करों की तह तक पहुंचने के लिए अधोहस्ताक्षरी के द्वारा एक विशेष अन्वेषण टीम का गठन किया गया था जिनकों कि इस अभियोग के सन्दर्भ में वित्तीय अन्वेषण करने के ऩिर्देश दिए गए थे । इस टीम के द्वारा वित्तीय अन्वेषण पूर्ण करने के उपरान्त अपनी अन्तिम रिर्पोट थाना प्रभारी, थाना सदर नाहन, जिला सिरमौर हिप्र0 को सौंपी जिसके आधार पर थाना प्रभारी, पुलिस थाना सदर नाहन के द्वारा सम्बन्धित आरोपीगण/नातेदारों एवं सम्बन्धियों की अवैध सम्पत्ती को सीज/फ्रीज करके अपने आदेशों को आवश्यक स्वीकृति हेतु, सक्षम प्राधिकारी व प्रशासक, तस्कर एवं विदेशी मुद्रा छतसाधक (सम्पत्ती सम्पहरण), अधिनियम, 1976 एवं स्वापक औषधि व मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 एवं न्यायनिर्णायक प्राधिकारी, वेनामी संपत्ति लेनदेन निषेध अधिनियम -1988 नई दिल्ली को भेजे । सक्षम प्राधिकारी के द्वारा निम्नलिखित सम्पत्ती जिसकी कुल कीमत ₹95,00,485.85 है को सीज/फ्रीज करने के सन्दर्भ में अपनी स्वीकृति प्रदान की है ।