सीएमओ ऑफिस में शर्ट शर्किट से लगी आग इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जले, कई लाख के नुकसान की आशंका..

सीएमओ ऑफिस में शर्ट शर्किट से लगी आग इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जले, कई लाख के नुकसान की आशंका..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 10 जुलाई  :
 

जिला मुख्यालय स्थित सीएमओ ऑफिस में आज दोपहर बाद बिजली की तारों में अचानक आग लगने से महंगे इलेक्ट्रॉनिक जल गए । मिली जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण शर्ट सर्किट हो सकता है। इस में हादसे में कई लाख का नुकसान हुआ बताया जाता है। आग को तत्काल वहां के कर्मचारियों ने फायर इक्विपमेंट की मदद से काबू कर लिया।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर तैनात कर्मचारियों ने फायर इक्विपमेंट की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की। हालांकि आग को जल्द काबू में कर लिया गया, लेकिन तब तक कार्यालय में रखे कई कीमती इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर खाक हो चुके थे। इनमें कंप्यूटर, फ्रीज़ और यूपीएस  सहित वे सभी इलेक्ट्रॉनिक सामान शामिल हैं जिनमें दवाइयां स्टोर की जाती थीं।

सीएमओ कार्यालय के सुपरिंटेंडेंट जसविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में करीब 10 से 15 महंगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं।